Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब सरकार को बदनाम करने की साजिश, कुर्सियां खाली थी तो जा क्यों रहे थे: भूपेश बघेल

पंजाब सरकार को बदनाम करने की साजिश, कुर्सियां खाली थी तो जा क्यों रहे थे: भूपेश बघेल

0
391

पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पंजाब सरकार चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही है. मामले की जांच के लिए चरणजीत चन्नी सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी अगले तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. पीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है. वहीं इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है.

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए था, इतना नीचे आकर बयान नहीं देना चाहिए था कि जान बच गई. राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह से बयान दिया, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ये षड्यंत्र रचा गया, चुनी हुई सरकार को बदनाम करके कैसे अपदस्थ किया जा सके इसके लिए सारी योजनाएं बनाई गईं. कुर्सियां खाली थीं तो वहां जा क्यों रहे थे?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भटिंडा वापस आकर PM बयान देते हैं कि मैं सुरक्षित लौट आया इसलिए धन्यवाद. क्या आपकी गाड़ी पर पथराव हुआ, क्या आपको काले झंडे दिखाए गए? ऐसी क्या घटना घट गई कि आपको ये बयान देने की जरूरत पड़ी, इसका मतलब है कि आप विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-security-punjab-government-committee/