नई दिल्ली: मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की परेशानी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने के मामले को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं तीन जनवरी को कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. हालांकि हेयर ड्रेसर ने बाद में इस हरकत के लिए माफी मांग ली थी.
मुजफ्फरनगर के खतौली सीओ राकेश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355(हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जावेद हबीब से संबंधित मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा, कोई इंसान ऐसी ज़ुर्रत नहीं कर सकता की दूसरे इंसान पर थूके. आप अपने छात्रों को सीखा रहे हैं कि पानी नहीं मिलता तो आप थूक सकते हैं, सोच सकते हैं कि इससे समाज में किस तरह की अराजकता फैलेगी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आगे कहा कि हम लोगों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों को पत्र लिखा है. मैंने उन्हें समन भी किया है, मैं निजी तौर पर भी उनसे पूछना चाहूंगी. मैं ये भी पूछना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्या किया है.
गौरतलब है कि मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का जो वीडियो वाइरल हो रहा है उसमें वह एक महिला का बाल बनाते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं ‘‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो”.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/navjot-singh-sidhu-pm-modi-attack/