नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते आतंक के बीच चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तय समय पर आयोजित करने का फैसला कर लिया है. आयोग आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा दोपहर साढ़े तीन बजे करेगा. आयोग के मुताबिक सभी राजनीतिक दल से जुड़े लोग समय पर चुनाव करवाना चाहती हैं. इसलिए चुनाव को स्थगित करने का फैसला नहीं लिया गया है.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि यूपी के सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए. रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा. इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी. 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था. वोटिंग फीसदी घटना चिंता का विषय है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-264/