Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी चुनाव: तारीखों का ऐलान होने के बाद CM योगी और अखिलेश ने किया जीत का दावा

यूपी चुनाव: तारीखों का ऐलान होने के बाद CM योगी और अखिलेश ने किया जीत का दावा

0
285

लखनऊ: पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की इजाजत नहीं होगी. उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है. उत्‍तर प्रदेश में 10,14,20,23,27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान किया जाएगा.

चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये तारीखें बदलाव की हैं. शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा. चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा. 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है.

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी.

चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता की मुख्य बातें

पांचों राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण
चुनावी राज्यों की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला
समय से चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी
18.34 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
कोरोना नियमों के साथ होगा मतदान
24.9 लाख मतदाता करेंगे पहली बार मतदान
कोरोना की वजह से सभी मतदान केंद्र पर खास व्यवस्था की गई है
2 लाख 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र पर होगा मतदान
उम्मीदवारों के लिए आपराधिक जानकारी आयोग को देने जरुरी
दिव्यांग, कोरोना संक्रमित और 80 साल से ज्यादा वोटरों के लिए बैलेट पेपर की सुविधा

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-speed-health-expert-warning/