Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: एक ही दिन में 3 BJP नेता कोरोना की चपेट में आए, जानिए कौन हुआ संक्रमित?

गुजरात: एक ही दिन में 3 BJP नेता कोरोना की चपेट में आए, जानिए कौन हुआ संक्रमित?

0
573

अहमदाबाद: गुजरात में जहां एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचा दिया है, वहीं अब बीजेपी नेता भी एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. आज भाजपा के तीन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. धांगध्रा से भाजपा के विधायक परसोतम साबरिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

गुजरात भाजपा उपाध्यक्ष भरत बोघरा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजकोट में एक के बाद एक नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. भरत बोघरा राजकोट में मुख्यमंत्री की रैली में मौजूद थे. भाजपा नेता नितिन भारद्वाज, धनसुख भंडारी, मनीष चांगेला और अब भरत बोघरा भी पॉजिटिव आए हैं. राजकोट में बीजेपी के अब तक चार नेता पॉजिटिव पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे से लौटे गुजरात नगर निगम के वित्तीय बोर्ड अध्यक्ष धनसुख भंडेरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद धनसुख भंडेरी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

गुजरात में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6275 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1263 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 8,24,163 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि के बाद रिकवरी रेट घटकर 95.59 फीसदी को पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/effect-of-cold-increased-in-gujarat/