Gujarat Exclusive > देश-विदेश > योगा कर दिल्लीवासी कोरोना को देंगे मात, संक्रमितों को घर बैठे दी जाएगी क्लास: CM केजरीवाल

योगा कर दिल्लीवासी कोरोना को देंगे मात, संक्रमितों को घर बैठे दी जाएगी क्लास: CM केजरीवाल

0
382

देश की राजधानी दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए फिलहाल सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार इससे पहले रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना के हालात पर जानकारी दी. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए ऑनलाइन योगा क्लासेज शुरू करने का ऐलान किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोरोना संक्रमित सभी मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक जाएगा, लिंक पर क्लिक कर वो बता सकते हैं कि वो कितने बजे योग करना चाहेंगे. एक क्लास में केवल 15 मरीज़ होंगे, कल से क्लास शुरू हो जाएंगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं. वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली में आज से सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. डीडीएमए अपने संशोधित दिशानिर्देश में कहा कि दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे. वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा. सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, सिर्फ टेकअवे की अनुमति दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lata-mangeshkar-corona-infected/