Gujarat Exclusive > राजनीति > UP में BJP को लगा बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा

UP में BJP को लगा बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा

0
331

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यूपी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार मौर्य पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही वह सपा छोड़कर भाजपा में गए थे. स्वामी प्रसाद मौर्या पिछड़े समाज के कद्दावर नेता हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा बाइस में बदलाव होगा.”

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे. तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे. चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे. पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे. इसके अलावा छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-government-corona-infected-yoga-class/