अहमदाबाद: लंबे विवाद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता का ऐलान कर दिया है. शहजाद खान पठान विपक्ष के नेता बन गए हैं. जबकि नीरव बख्शी के नाम की घोषणा विपक्ष के उपनेता के रूप में की गई है. जबकि दंडक के रुप में जगदीश राठौर को नियुक्त किया गया है. शहजाद खान पठान दानिलिमडा के पार्षद हैं. नीरव बख्शी दरियापुर से पार्षद हैं. वहीं जगदीश राठौर अमराईवाड़ी से पार्षद हैं.
अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में शहजाद खान पठान के नाम की आधिकारिक घोषणा आज की गई है. भारी विरोध के बाद भी गुजरात कांग्रेस आलाकमान ने शहजाद खान पठान के नाम पर मुहर लगा दी है. अहमदाबाद में कांग्रेस के 24 पार्षद हैं. शहजाद का नाम सामने आने पर 10 पार्षदों ने बगावत कर दिया था और इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले 4 पार्षदों को हाईकमान ने अनुशासनात्मक नोटिस जारी किया है. नोटिस में इन नेताओं को 7 दिनों के अंदर खुलासा करने को कहा गया है.
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद शहजाद के नाम पर मंजूरी की मुहर लगा दी है. जगदीश ठाकोर ने प्रभारी रघु शर्मा से बात करने के बाद यह निर्णय लिया है. शहजाद खान पठान का फिलहाल 10 नगरसेवक विरोध किया था. अनुशासनहीनता कांग्रेस में अब नहीं चलेगा इसे लेकर कांग्रेस ने बागी पार्षदों को नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि रविवार को जब प्रदेश आलाकमान ने शहर के दानीलिमडा वार्ड से पार्षद शहजाद खान पठान का नाम आगे किया गया तो आलाकमान के इस फैसले से नाराज होकर करीब कई कांग्रेसी पार्षदों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में पूर्व नगर निगम नेता विपक्ष कमला चावड़ा, निरव बक्षी, हाजी मिर्जा अशरार बैग, इकबाल शेख, जमुना वेगड़ा, कामिनी बेन झा, तस्लीम बाबा तिरमीजी, जुल्फी खान पठान, निकुल सिंह तोमर का नाम शामिल था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/harsh-sanghvi-appeal-to-follow-corona-rules/