Gujarat Exclusive > गुजरात > युवराज सिंह का एक और खुलासा, मुख्य भ्रष्टाचारी ने परिवार के 45 लोगों को दिलवाया नौकरी

युवराज सिंह का एक और खुलासा, मुख्य भ्रष्टाचारी ने परिवार के 45 लोगों को दिलवाया नौकरी

0
380

गांधीनगर: छात्र नेता युवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ा खुलासा किया है. बिजली विभाग भर्ती घोटाले में युवराज सिंह ने सोमवार को एक और सनसनी फैलाने वाला खुलासा किया है. युवराज सिंह ने आज ऊर्जा विभाग भर्ती घोटाले में बिचौलियों के नामों की घोषणा की.

युवराज सिंह ने कहा है कि दिलीप पटेल और अरविंद पटेल मुख्य भ्रष्टाचारी है. इन लोगों ने अपने परिवार के 45 सदस्यों को गलत तरीके से सरकारी नौकरी दिलवाई है. गलत तरीके से भर्ती किए गए और वर्तमान में ड्यूटी पर हैं. युवराज ने दावा करते हुए कहा कि सभी घोटालों का आधार और सबूत उनके पास उपलब्ध हैं.

युवराज सिंह ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हेड क्लार्क परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी पिनाकिन भी शामिल है. गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और मामले की जांच के लिए एसआईटी कमेटी बनाने की मांग करते हुए युवराज ने कहा कि मैं पहले ही ऊर्जा विभाग भर्ती में हुए घोटाले की बात की थी. यह घोटाला अभी भी चालू है, इसमें परिवारवाद और पहचानवाद चल रहा है. इसमें शामिल अन्य लोगों के नामों का खुलासा जल्दू करुंगा. मामला का मुख्य भ्रष्टाचारी दिलीप पटेल और अन्य लोग शामिल हैं.

दिलीप पटेल का भाई विजय पटेल भी इसमें शामिल है. धर्मेंद्र पटेल बायड का रहने वाला है वह भी बिचौलिया है. विजय पटेल और स्वेत पटेल भी बिचौलिए हैं. युवराज सिंह ने कहा कि धर्मेंद्रभाई की पत्नी कृपाल बेन के पास नौकरी है और वह बायड में कनिष्ठ सहायक हैं. जबकि दिलीप पटेल का बेटा उत्पल पटेल, उनकी बहू शिखा पटेल थर्मल जेटको में नौकरी करते हैं. उत्पल का साला भी इसमें ही काम करता है. इसी तरीके से मुख्य भ्रष्टाचारी अपने परिवार के 45 लोगों को नौकरी दिलवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-leader-of-opposition-shahzad-khan/