वापी तालुका के लवाछा गांव में एक मां ने अपनी तीन साल की बेटी को चूहा मारने वाली दवा देकर खुद भी गले में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि ऐसा करते हुए उसकी बड़ी बेटी ने देख लिया जिसकी वजह से मां को बचा लिया गया. लेकिन मासूम तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद डूंगरा पुलिस ने मां के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वापी सेलवास मुख्य मार्ग के लवाछा गांव में रहने और गाड़ी चलाने वाले राजीव कुमार शिवधारी पाल रविवार दोपहर अपने घर के बगल के एक कमरे में आराम कर रहे थे. इसी बीच उसकी पत्नी माया ने सबसे छोटी बेटी कृषा को लेकर कमरे के अंदर गई और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद बड़ी बेटी लक्ष्मी ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर देखा गया कि माया गले में फांसी लगाकर लटकी हुई है.
कमरे में पहुंचते ही पति राजीव कुमार ने पत्नी को नीच उतार लिया. उसके बाद पत्नी माया ने कहा कि उसने बेटी कृष्णा को चूहा मारने वाली दवा खिला दिया है उसे बचा लो. जिसके बाद मां-बेटी को तुरंत सेलवास के विनोबाभावे सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने तीन साल की मासूम बेटी कृष्णा को मृत घोषित कर दिया. जबकि माया को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.
वापी डूंगरा पुलिस ने मां मायाबेन राजीव कुमार पाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार माया की मानसिक स्थिति खराब होने पर कुछ साल पहले वापी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में वह ठीक हो गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-die-due-to-drowning-in-surat-sea/