Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना केस में 27 फीसदी की भारी उछाल, देश में बीते 24 घंटों में ढाई लाख के करीब नए केस दर्ज

कोरोना केस में 27 फीसदी की भारी उछाल, देश में बीते 24 घंटों में ढाई लाख के करीब नए केस दर्ज

0
493

नई दिल्ली: देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. जिसकी वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में भी भारी वृद्धि दर्ज की जाने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच जानकारों की माने तो कोरोना का नया वेरिएंट भारत में तीसरी लहर का सबब बन सकता है. इस बीच जानकारी सामने आ रही कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के ढाई लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. देश में बुधवार को कुल 1,94,720 मामले सामने आए थे. जिसके एक ही दिन बाद यह आंकड़ा 2.5 लाख के करीब पहुंच गया है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले 16 दिनों में कोरोनाके दैनिक के मामले करीब 39 गुना बढ़ गए हैं. बीते साल 28 दिसंबर को सिर्फ 6,358 कोरोना के नए मामले सामने आए थे.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 380 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 76,32,024 खुराक दी जा चुकी है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देश में आज कल से 52,697 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे. भारत में पिछले 24 घंटों में 84,825 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार के पार पहुंच गई है.

भारत कोरोना अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं
380 मरीजों की मौत दर्ज की गई
दैनिक सकारात्मकता दर 13.11% पर चल रही है
साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80% पर चल रही है
एक्टिव केस 3.08% पर चल रहे हैं
सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,17,531 है
रिकवरी रेट 95.59% है
पिछले 24 घंटे में 84,825 लोग ठीक हुए हैं

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/army-chief-general-annual-press-conference/