Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल का दौरा पड़ने से यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन

दिल का दौरा पड़ने से यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन

0
527

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी.

उनके निधन की खबर से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, कमाल खान के निधन पर तमाम राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके निधन पर ट्वीट कर लिखा “वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कमाल खान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-railway-minister-compensation-announcement/