Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने भाई के घर की पतंगबाजी

अहमदाबाद: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने भाई के घर की पतंगबाजी

0
504

अहमदाबाद: आज 14 जनवरी को दान-पुण्य का त्योहार म​कर संक्रान्ति मनाया जा रहा है. जब सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब उस दिन को मकर संक्रान्ति के रूप में मनाया जाता है. आज सुबह सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के जगन्नाथजी मंदिर में दर्शन किया. इसके अलावा गायों को चारा भी खिलाया. सीएम पटेल ने इस मौके पर दुनिया से कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना भी की. जिसके बाद वह अपने भाई के घर जाने के लिए रवाना हो गए.

पूरे गुजरात में पतंग के शौकीन आज सुबह से ही पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते लोग सतर्कता के साथ उत्तरायण मना रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेंद्र पटेल का पहला उत्तरायण है. वह अपने भाई के घर अपना पहला उत्तरायण मनाया.

सीएम अपने भाई के घर नारनपुरा पहुंचे. सीएम अपने भाई केतन पटेल के घर उत्तरायण मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने जमकर पतंगबाजी भी की. सीएम पटेल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कोरोना के इस दौर में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की.

अहमदाबाद पुलिस ने उत्तरायण उत्सव के लिए एक कार्य योजना तैयार की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 डीसीपी, 21 एसीपी, 63 पीआई, 207 पीएसआई और 4 एसआरपी कंपनियों सहित 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इतना ही नहीं ड्रोन की मदद से पैनी निगरानी की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swimming-trainer-raped-married-woman/