अहमदाबाद: गुजरात में चलने वाली सिटी बस को किसी जामने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतर मिसाल माना जाता था लेकिन अब इन बसों को मौत की सवारी कहना गलत नहीं होगा. गुजरात के अहमदाबाद में बीआरटीएस की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. अहमदाबाद में एक बार फिर बीआरटीएस की वजह से दुर्घटना होने की जानकारी सामने आ रही है. इस्कॉन ब्रिज के नीचे आज सुबह बीआरटीएस बस एक बाइक सवार से टकरा गई. जिसके बाद बाइक सवार को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में एक बार फिर बीआरटीएस मौत की सवारी बन गई है. अहमदाबाद के इस्कॉन पुल के नीचे एक बाइक सवार को बस ने आज सुबह टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानिक लोगों ने घायल को 108 के जरिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एक चौकाने वाली जानकारी ये भी सामने आ रही है कि 2014 से अहमदाबाद में बीआरटीएस कोरिडोर में 36 लोगों को अपने जान से हाथ गवाना पड़ा था वहीं सूरत में इससे भी खतरनाक आकड़े सामने आ रहे हैं. सूरत में 2014 से 54 लोगों के मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. इतना ही नहीं लोगों के सुविधा के लिए शुरु की गई इस सेवा की वजह से लोगों को जितना फायदा नहीं हो रहा उससे कहीं ज्यादा लोगों के घरों में ये सेवा मातम फैलाने का काम कर रही है. हर साल एक अंदाज के मुताबिक बीआरटीएस कोरिडोर में 250 लोगों के साथ हादसा पेश आता है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-minister-corona-rule-violation/