Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में उत्तरायण के दिन मांझे की चपेट में आकर 248 लोग हुए घायल, दो की मौत

गुजरात में उत्तरायण के दिन मांझे की चपेट में आकर 248 लोग हुए घायल, दो की मौत

0
207

अहमदाबाद: गुजरात में कल उत्तरायण धूमधाम से मनाया गया. हालांकि उत्तरायण के दिन अलग-अलग जगहों पर हादसा भी हुआ. 248 लोग पतंग के मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए. इनमें सबसे ज्यादा 74 लोग अहमदाबाद में घायल हुए हैं. 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को रात 9 बजे तक 3367 कॉल्स मिलीं थी. साल 2021 में 2295 कॉल्स आई थीं. गुजरात में उत्तरायण के दिन मांझे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

कोरोना महामारी के बीच मनाए जा रहे उत्तरायण पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. राजकोट में पतंग पकड़ने जा रहे एक युवक की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार शहर में पतंग पकड़ने जा रहे एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पाटन में भी उत्तरायण के दिन एक दुखद घटना सामने आई. करंट लगने से एक लड़के की मौत, 15 साल के शुभम नाम के लड़के की करंट लगने से मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ छत पर पतंगबाजी कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया.

घायलों में ज्यादातर सड़क पर आने-जाने वाले लोग हैं जो सार्वजनिक स्थलों पर खतरनाक ढंग से लटक रहे पतंग के मांझे से उनके गले और चेहरे पर घाव लग गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vijay-suvana-will-resign-from-aam-aadmi-party/