Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 385 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 385 की मौत

0
488

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले एक समय ऐसा भी आया था जब लग रहा था कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतने के करीब पहुंच गया है. लेकिन एकबार फिर कोरोना के ताजा मामले डर पैदा कर रहे हैं. देश में लगातार कई दिनों रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज हो रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर देश में कोरोना के ढाई लाख से अधिक मामले सामने आए. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आज बीते 24 घंटों में 2 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए. देश में आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद अब मौत के आंकड़े भी हर दिन बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 385 की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 451 हो गई है.

देश में बीते कुछ माह से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही थी. लेकिन अब दैनिक मामलों के मुकाबले डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 16,56,341हो गई है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में एक लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209