Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच में टंकारिया के पास नहर में रिसाव, किसानों की लहलहाती फसल को भारी नुकसान

भरूच में टंकारिया के पास नहर में रिसाव, किसानों की लहलहाती फसल को भारी नुकसान

0
658

ठंडी के सीजन में गुजरात में कई बार बेमौसम बारिश ने दस्तक देकर किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन इस बार प्रशासन की लापरवाही से किसानों की लहलहाती हुई फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. भरूच जिले के टंकारिया गांव के पास से पारियेज माइनर नहर गुजरती है. नहर में पिछले कई दिनों से होने वाले रिसाव की वजह से आसपास के किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है.

स्थानीय किसानों के अनुसार नहर में लीकेज की सूचना कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही की वजह से खेत में भारी मात्रा में पानी पहुंच गया है, इतनी इतना ज्यादा भर गया है कि किसान खेत में जाकर अपनी फसल को निकाल भी नहीं सकते हैं. मग समेत फसल खराब होने की वजह से किसान बर्बादी की स्थिति में पहुंच गए हैं.

किसानों का कहना है कि नहर का पानी 8 एकड़ से ज्यादा जमीन में घुस चुका है, जिसके बाद अब प्रभावित किसान प्रशासन के खिलाफ लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि नहर में लीकेज की सूचना कई बार स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही की वजह से खेत में भारी मात्रा में पानी भर गया है. किसान जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने समेत विभिन्न विभागों में शिकायत दर्ज करा दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-businessman-up-election-bjp-campaign/