Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज

भारत में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज

0
460

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 मामले सामने आए. जिसके बाद सकारात्मकता दर यानी संक्रमण दर 16 फीसदी के पार पहुंच गई. इसके साथ ही ओमीक्रॉन वायरस से संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 491 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना की वजह से अब तक कुल 4,87,693 लोगों की जान जा चुकी है. दूसरी ओर, भारत में ओमीक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है. यह कल की तुलना में 3.63 प्रतिशत अधिक है.

नए मामलों के बढ़ने के साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में भी बड़ी वृद्धि हुई है. देश में इस समय 19,24,051 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत हो गई है. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद रिकवरी रेट घटकर 93.69 फीसदी को पहुंच गया है.

एक दिन यानि 24 घंटे के दौरान 2,23,990 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. जिसके बाद अब तक 3,58,07,029 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 प्रतिशत हो गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 16.06 प्रतिशत हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-targeted-akhilesh/