गांधीनगर: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,485 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 10,310 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. इस दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 88.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
राज्य के विभिन्न जिलों और निगमों में कोरोना वायरस की स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद नगर निगम में 9837, सूरत निगम 2981, वडोदरा निगम 2823, राजकोट निगम 1333 मामले सामने आए है.
इसके अलावा कच्छ में 346, नवसारी में 297, गांधीनगर में 225, मोरबी में 206, राजकोट में 188, पाटन में 180, बनासकांठा में 174, सुरेंद्रनगर में 156, जूनागढ़ निगम में 129, अमरेली में 128, जामनगर में 128, पोरबंदर में 174, खेड़ा में 122 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 81 मौतें हुई हैं. वहीं कोरोना के नए 169831 मामले सामने आए हैं, एक्टिव केस का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है.
गुजरात में कोरोना की स्थिति
कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटों में 24,485 नए केस
10,310 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 की मौत
एक्टिव केस 1,00,000 के पार
कुल मामले: 10,01,563
कुल डिस्चार्ज: 8,86,476
सक्रिय मामले: 1,04,888
कुल मृत्यु: 10,199