Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा: मजबूरी में बेरोजगार युवक बन गया चोर, अब खा रहा जेल की हवा

नर्मदा: मजबूरी में बेरोजगार युवक बन गया चोर, अब खा रहा जेल की हवा

0
283

नर्मदा: बेरोजगारी और बेकारी से परेशान युवाओं को जब अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय दिखाई देने लगता है, तब अच्छे संस्कार सिर्फ किताबी बात बन जाती है. आदमी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अपराध करने से भी नहीं हिचकिचाता. ऐसा ही एक मामला नर्मदा जिले के टिलकवाला तालुका में सामने आया है. तालुका के एक गांव में रात में घरों के पास खड़े लोगों के वाहनों की बैटरी चोरी हो रही है. चोरी की इस घटना से परेशान होकर स्थानिक लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

निजी मुखबिरों से पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस का शक देवलिया के एक युवक पर मजबूत हो गया था. पुलिस द्वारा युवक से चतुराई से पूछताछ में युवक ने तीन वाहनों की बैटरियां चुराने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने युवक से पूछा- चोरी क्यों की? जवाब सुनकर पुलिस भी दुखी हो गई, आरोपी युवक ने बताया कि वह 2 महीने से बेरोजगार था और घर चलाना असहनीय हो गया था. रोजगार न मिलने की वजह से परेशान होकर आखिरकार चोरी करने के लिए मजबूर हो गया था.

पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चोरी की तीन बैटरी जिसकी कीमत 12 हजार रुपया हुई थी बरामद कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-dgp-ashish-bhatia-night-curfew-strictly/