सूरत: देश सहित गुजरात में इस समय कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. आज सूरत में कोरोना काल की भीषण त्रासदी सामने आई. सूरत में एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. अब कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए क्रूर साबित हो रही है.
कोरोना की चपेट में आई एक साल की बच्ची की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. पलसाना के तातीथैया में एक मासूम बच्ची की कोरोना से मौत होने की जानकारी सामने आने पर सन्नाटा छा गया है. मासूम लड़की तब संक्रमित हुई जब उसके माता-पिता संक्रमित हो गए थे. बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है इसीलिए सूरत सिविल में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सूरत में 13 दिन की बच्ची और 14 दिन की बच्ची की कोरोना से दर्दनाक मौत हो गई थी. कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, जबकि बच्ची का सूरत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन नवजात बच्ची को बचाया नहीं जा सका.
सिविल अस्पताल में 7 बच्चों का कोरोना इलाज
सूरत में कल पलसाना में 76 करोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. पलसाना तालुका में कल दो मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. अहमदाबाद में भी बच्चों में कोरोनरी संक्रमण बढ़ गया है. सिविल अस्पताल में 7 कोरोना संक्रमित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बढ़ते संक्रमण के बीच बच्चों के लिए अब खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-variant-community-transmission-launched/