Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आप नेता राघव चड्ढा ने राज्यपाल को दिया मेमोरेंडम, CM चन्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आप नेता राघव चड्ढा ने राज्यपाल को दिया मेमोरेंडम, CM चन्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
452

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों अवैध खनन मामले में सीएम के कई रिश्तेदारों पर छापेमारी की गई थी. इस कार्रवाई को सीएम ने राजनीतिक कार्रवाई करार दिया था. लेकिन आम आदमी पार्टी अवैध खनन मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर रही है. आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने अवैध बालू खनन और हाल ही में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के आवास पर ईडी की छापेमारी के मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात मेमोरेंडम दिया.

पंजाब राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद AAP के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने मांग रखी कि CM चन्नी साहब पर अवैध रेत की माइनिंग, सैंड की चोरी और माइनिंग के जो गंभीर आरोप लगे हैं उस पर चन्नी साहब पर FIR दर्ज हो और एक निष्पक्ष इंडिपेंडेंट फ्री एंड फेयर जांच हो. चन्नी साहब और उनके रिश्तेदारों की अवैध बालू खनन माफिये से उनके क्या रिश्ते हैं इसकी भी जांच हो. इसके साथ चन्नी साहब के भतीजे के घर जो रेड हुआ था उसके बारे में राज्यपाल को बताया और कहा कि निष्पक्ष जांच करें. राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया कि वो इस पर जल्द फैसला लेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने भी उठाया अवैध खनन का मुद्दा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए. चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि CM को पता नहीं होगा. उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है.

ED की छापेमारी पर भड़के CM चन्नी

अवैध बालू खनन मामले में ED की रेड पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली. ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है. सीएम चन्नी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अट्टैक हुए थे अब पंजाब में ED ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के लिए ख़तरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-prime-ministers-national-childrens-award-winner-conversation/