महाराष्ट्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. एक कार पुल से नीचे गिरकर हादसे का शिकार हो गई, जिससे सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा वर्धा के सेलसुरा के पास हुआ. सवांगी मेडिकल कॉलेज के ये छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे.
महाराष्ट्र के तिरोरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले सहित 7 मेडिकल छात्रों की सोमवार देर रात सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से मौत हो गई.
हादसे की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर लिखा “महाराष्ट्र में सेलसुरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मेडिकल संस्थान के विद्यार्थियों की असमय मृत्यु से बहुत दुःख हुआ. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-akhilesh-yadav-attack/