वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को उस समय भड़क गए जब एक रिपोर्टर ने उनसे महंगाई को लेकर सवाल पूछ लिया, 79 वर्षीय बाइडेन गुस्से में आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पत्रकार से अपशब्द कहने पर घिर गए हैं, अमेरिकी मीडिया अब उनकी तुलना पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर रहे हैं.
दरअसल, सोमवार को प्रेस वार्ता के बाद जब पत्रकार कमरे से बाहर जा रहे थे, तो कंजरवेटिव पार्टी के चैनल फॉक्स न्यूज के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई एक राजनीतिक जिम्मेदारी है? इस पर प्रेसिडेंट बाइडेन ने पत्रकार का जवाब व्यंग्यात्मक अंदाज में देते हुए कहा कि यह एक बड़ी संपत्ति है… अधिक मुद्रास्फीति. इसके बाद उन्होंने धीमे से कहा कि कैसा बेवकूफ कुत्ते का पिल्ला है.
डेमोक्रेटिक नेता शायद इस बात से अनजान थे कि उनका माइक्रोफोन अभी भी चालू है. पहले तो वह रिपोर्टर के सवाल पर भावुक हो गए फिर उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी संपत्ति है, मुद्रास्फीति अधिक है, जो बाइडेन के भड़कने का कारण यह है कि अमेरिका मौजूदा समय में कोरोना महामारी के साथ-साथ मुद्रास्फीति दर के बढ़ने से रिकॉर्ड तोड़ महंगाई का भी सामना कर रहा है.
फिलहाल वाइट हाउस ने इस इस पूरे मामले को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन जो बाइडेन अपनी इस हरकत को लेकर बुरी तरह से घिर गए हैं. मीडियाकर्मी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-road-accident-7-medical-students-killed/