Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार: रेल भर्ती में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव

बिहार: रेल भर्ती में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव

0
93

बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बिहार के गया जंक्शन के करीमगंज यार्ड में खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दी. छात्रों के इस उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

बिहार के गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई. गया के SSP आदित्य कुमार ने प्रर्शनकारी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. कुछ छात्रों की पहचान हुई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं बिहार के जहानाबाद में रेल भर्ती में अनियमितताएं को लेकर छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रन रोकी. एक छात्र ने बताया, “परीक्षा के नतीज़ों में काफी अनियमितताएं हैं. एक-एक परीक्षार्थी को 4 अलग-अलग पोस्ट के लिए चयनित किया गया है. अब इससे जो वैकेंसी होगी उसको कैसे भरा जाएगा?.

रेल भर्ती में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि RRB-NTPC (रेलवे) के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष देखा गया है. रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. मेरा छात्रों से निवेदन है कि वह अपने घर जाएं और शांति बनाए रखें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/itbp-jawans-republic-day-celebration/