Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश: रायबरेली में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: रायबरेली में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

0
447

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर शाम लोगों ने पहाड़पुरा स्थित एक स्थानीय शराब की दुकान से शराब खरीदी थी. फिर देर रात एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. इलाके के लोग इन लोगों को महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने पहाड़पुर निवासी सुखरानी (उम्र 65) और रामसुमेर पुत्र गजोधर (उम्र 40) को मृत घोषित कर दिया. जबकि गांव में ही सरोज यादव (उम्र 40) की मौत हो गई. इसके अलावा पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका (उम्र 60) की भी घर पर ही मौत हो गई. इसके अलावा जितेंद्र उर्फ ​​पंकज सिंह (उम्र 35) की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आधा दर्जन से अधिक शराबियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में चल रहा है. एक फील्ड ऑफिसर राम किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रायबरेली में जहरीली शराब से पहले भी हो चुकी है मौत के बावजूद प्रशासन सतर्क नहीं है. आखिरी घटना 5 साल पहले बछरावा में हुई थी जहां आधा दर्जन लोगों की जहरीली शराब की वजह से मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी दिखाई दिया था. मामले में कुछ पुलिस कर्मियों पर भी मुकदमा चलाया गया था. लेकिन इसके बाद इस काले कारोबार को रोकने के लिए कुछ खास नहीं किया गया है. नतीजतन जिले में एक बार फिर नकली शराब के कारण लोगों की जान चली गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-officer-rajasthan-rave-party-arrested/