Gujarat Exclusive > गुजरात > कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, 31 जनवरी को हट जाएगा नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, 31 जनवरी को हट जाएगा नाइट कर्फ्यू

0
489

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज हुई है. जिसके बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं. जिसकी वजह से कुछ राज्य सरकारों ने एक बार फिर से प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है. कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की है. नए नियम के अनुसार सरकार ने 31 जनवरी से राज्सभर में लगे नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है.

कर्नाटक सरकार में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के नए मामलों में जारी कमी के बाद हमने सोमवार से बेंगलुरु में स्कूल खोलने का फैसला किया है. 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा, संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उचित दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.

इसके अलावा कर्नाटक सरकार में मंत्री नागेश ने कहा कि जिम 50% क्षमता के साथ जारी रहेंगे. बार, होटलों को खोलने की अनुमति है. सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार ने मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की भी अनुमति है. राज्य सरकार की ओर जारी नए नियम के मुताबिक प्रदर्शन, धरना, धार्मिक सभा, राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 35 हजार 532 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 871 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 198 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-organization-change-preparation/