Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

0
440

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से मध्य वर्ग को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा किसानों को भी केंद्र सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार चौथी बार आम बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी.

उससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी हैं. फिलहाल संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी है. अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में यानी 11 बजे बजट पेश करेंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-284/