Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़ नगर निगम में BJP को लगा बड़ा झटका, मेयर चयन पर 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

जूनागढ़ नगर निगम में BJP को लगा बड़ा झटका, मेयर चयन पर 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

0
553

जूनागढ़: जूनागढ़ नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के 24 घंटे के भीतर ही भाजपा में हड़कंप मच गया है. मेयर चुनाव को लेकर भाजपा में असंतोष फूट पड़ा है और पांच पार्षदों ने सभी पदों से इस्तीफे की घोषणा कर दी है. बृजीशाबेन सोलंकी, जीवाभाई सोलंकी, वालभाई आमछेड़ा, दीवालीबेन परमार और अशोकभाई चावड़ा ने सभी पदों से अपने इस्तीफे की घोषणा की है.

गीताबेन परमार को मेयर बनाए जाने को लेकर जूनागढ़ नगर निगम में विवाद खड़ा हो गया है. जूनागढ़ नगर निगम में छह अनुसूचित सदस्यों में पांच दलित और एक वाल्मीकि पार्षद होने के बावजूद दलित की जगह वाल्मीकि को महापौर बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

दलित समुदाय के पांच सदस्य इस्तीफा देने के बाद जूनागढ़ नगर निगम पहुंचे हैं. जूनागढ़ नगर निगम के नए पदाधिकारी आज जब पदभार ग्रहण करेंगे तभी पांच नगर सेवक इस्तीफा भी देंगे. जूनागढ़ नगर निगम के नए मेयर को लेकर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गीताबेन परमार के नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

भाजपा ने सोमवार को गीता बेन परमार को मेयर और गिरीश कोटेचा को जूनागढ़ नगर निगम का डिप्टी मेयर घोषित किया था. इसके अलावा, स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में हरेश परसाना, जबकि शासक पक्ष नेता के रूप में किरीट भीभा और दंडक अरविंदभाई भलानी के नामों की घोषणा की गई थी. भाजपा पार्षदों की इस नाराजगी से पार्टी की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cricket-association-big-decision/