लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होने वाला है. पहले चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सीएम योगी ने बुलंदशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव का धमकी देते हुए नजर आए.
सीएम योगी ने सपा-रालोद के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में जब मुज़फ़्फ़रनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के ख़िलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. ये लोग नए कवर के साथ फिर से आ गए हैं, माल वही है लेकिन लिफाफा नया है.
इतना ही नहीं सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ती की ओर है. अगले एक सप्ताह में आप देखेंगे कि तीसरी लहर ख़त्म हो जाएगी. कोरोना उत्तर प्रदेश से फिर गायब हो जाएगा. आप ने देखा होगा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भी नेता कोरोना के दौरान नहीं दिखा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के नेताओं के ख़िलाफ़ झूठे मुकदमें दर्ज़ कर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं. महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था. फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झोकने की साजिश के तहत आए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-opposition-attack-amit-shah/