Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में अब तक कोरोना से 5 लाख से ज्यादा की मौत, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1.49 लाख नए केस

देश में अब तक कोरोना से 5 लाख से ज्यादा की मौत, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1.49 लाख नए केस

0
460

नई दिल्ली: ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि महामारी की तीसरी लहर अभी थमी नहीं है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 49 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 2 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 49 हजार 394 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,072 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 19 लाख 52 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख के करीब पहुंच गई है, इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2 लाख 46 हजार 674 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 4,19,52,712
सक्रिय मामले: 14,35,569
कुल रिकवरी: 4,00,17,088
कुल मौतें: 5,00,055
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,47,16,068
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.27%

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-new-corona-guideline/