लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी सरगरमियां बढ़ती जा रही है. तमाम पार्टियों के नेता जनता के बीच में जा रहे हैं. इसी बीच गुरुवार शाम को दिल्ली लौटते वक्त AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ओवैसी के काफिले पर हमले के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद जी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे और उन्होंने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया. समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि विस्तृत पूछताछ और CCTV फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला. दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ़्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है.
हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-nephew-arrested-by-ed/