Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा: नकवी

कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा: नकवी

0
457

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर वार किया था. सदन में विपक्ष की ओर से सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि आप ये मत सोचो कि जिस गरीब हिन्दुस्तान को आप बना रहे हो ये चुप बैठा रहेगा, ये चुप नहीं बैठा रहेगा. इस हिन्दुस्तान को दिख रहा है कि आज हिन्दुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास हिन्दुस्तान के 55 करोड़ लोगों से ज़्यादा जायदाद है, ये नरेंद्र मोदी जी ने किया है.

राहुल गांधी के बयान से भाजपा भड़क गई है. भाजपा के कई मंत्री लगातार राहुल पर पलटवार कर रहे हैं. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले को लेकर कहा कि इस सुरूर से जब तक वो बाहर नहीं निकलेंगे तब तक उनको हिंदुस्तान की तस्वीर दिखाई नहीं पड़ेगी. कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा. जिस पार्टी की हर शाख पर ऐसे लोग बैठे हैं तो इसका अंजाम क्या होगा?.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नॉन परफॉर्मिंग एसेट बन गई है जिसका बाहर कोई भाव नहीं है और अंदर कोई मोल नहीं है और इस नॉन परफॉर्मिंग एसेट का नतीजा है कि वो आज भी इस सनक और सुरूर में हैं कि कांग्रेस कंट्री है और कंट्री कांग्रेस है.

इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा था कि राहुल गांधी एक कन्फ्यूज व्यक्ति हैं और कन्फ्यूज व्यक्ति ऐसी ही बात करेगा. उन्होंने बार-बार कहा कि भारत एक देश ही नहीं है. जिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बारे में वे बात कर रहे थे वे भाजपा कालखंड में थोड़ी हुए हैं. राहुल गांधी को बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे गांधी परिवार से हैं… मोदी जी जहां बैठे हैं, राहुल गांधी और गांधी परिवार वाले सोचते हैं ये मेरा स्थान है. इन्हें बहुत अहंकार है जो उनसे ऐसी बात करवा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-police-owaisi-attack-revealed/