Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के कच्छ में फिर भूकंप का झटका, रापर से 20 किमी दूर केंद्र बिंदु

गुजरात के कच्छ में फिर भूकंप का झटका, रापर से 20 किमी दूर केंद्र बिंदु

0
560

गुजरात के कच्छ में शुक्रवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 माफी गई. भूकंप के कारण कहीं कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र बिंदु रापर से 20 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.

कच्छ के रापर के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 10.15 बजे महसूस किया गया.

भूकंप का केंद्र कच्छ के रापर से 20 किलोमीटर दूर बताया गया है. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए.

इससे पहले वलसाड जिले के कई इलाकों में 26 जनवरी को भूकंप का झटका महसूस किया गया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र वलसाड से 49 किलोमीटर दूर बताया गया. भूकंप ​​दोपहर 12:46 बजे आया था. जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था, ऐसे में गुजरात के वलसाड जिले के कई इलाके दहल गए. भकंप के झटकों की वजह से लोगों को 2001 की याद ताजा हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-gorakhpur-nomination-filed/