Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गई

कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गई

0
321

देश के अलग-अलग राज्यों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. पंजाब, दिल्ली, नोएडा और जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 9:45 बजे के आसपास भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटकों की वजह से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया था.

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके. जिसके बाद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुबह 9:45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई 181 किलोमीटर थी. नोएडा के कुछ लोगों ने बताया कि कम से कम 20 सेकेंड तक जमीन हिलती रही. इसके अलावा दिल्ली में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था.

अभी कल गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 माफी गई. भूकंप के कारण कहीं कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र बिंदु रापर से 20 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. कच्छ के रापर के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 10.15 बजे महसूस किया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-owaisi-z-category-security-is-not-needed/