ओमीक्रॉन की वजह से कोरोना के दैनिक मामले जंगल में लगी आग की तरफ तेजी से फैल रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार आ चुके हैं. दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई थी.
लेकिन आज उनकी तबीयत आज फिर से खराब हो गई है. तबीयत बिगड़ने की वजह से उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई, उनकी हालत गंभीर है. वह वेंटिलेटर पर हैं. वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बीते दिनों मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें.
गौरतलब है कि इससे पहले लता मंगेशकर को साल 2019 में छाती में वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-election-cm-faces-sidhu-out/