लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है.
घोषणापत्र जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है. 2012 से 2017 के बीच UP में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए. महीनों तक UP में कर्फ्यू रहता था. व्यापारी पलायन करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. आज 5 साल बाद UP में दंगे समाप्त हुए हैं. यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्थिक विकास हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम हो, सुशासन या सलामती देना हो, गरीब कल्याण के काम हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हमने हर क्षेत्र में हमारे सभी संकल्पों को पूरा किया है और हम आगे भी इसी इतिहास को बरकरार रखेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों और खेती के लिए बहुत काम किए गए हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर साल 6,000 रुपए उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है, जिससे छोटे और मंझले किसानों को श्रण मुक्त होने का फायदा मिला है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है. 5 साल की सरकार चलने के बाद अब UP में माफिया पलायन कर गए हैं और कानून का राज है. डकैती के मामलों में 57%, लूट के मामलों में 70%, हत्या मामलों में 30%, अपहरण मामलों में 52%, दहेज-मृत्यु मामलों में 8% और दुष्कर्म मामलों में 42% की कमी दर्ज़ की गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-election-kejriwal-big-promise/