Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ

0
280

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को उन्नति विधान नाम दिया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि सूबे में सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और ये कार्य 10 दिनों के अंदर होगा. घोषणापत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है.

लखनऊ में घोषणापत्र जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. जिन लोगों को आवारा पशुओं की वजह से हुए नुकसान को झेलना पड़ा उन्हें 3,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी.

इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि बहुत मांग उठ रही थी ​कि हमें पुरानी पेंशन स्कीम पर वापस जाना चाहिए इसलिए हमने बहुत चर्चा की. हम सोचते हैं कि इसमें मध्य का एक रास्ता निकाला जा सकता है.

कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बाते

बीमारी के लिए 10 लाख रुपये की सहायता
गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा
छोटे और मझोले व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद
आदिवासी और पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा
स्कूल फीस को किया जाएगा नियंत्रित
करीब 2 लाख खाली शिक्षण सीटों को भरा जाएगा.
शिक्षकों और ‘शिक्षा मित्र’ को नियमित किया जाएगा
किसानों से 2500 रुपये में गेहूं और धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
20 लाख सरकारी नौकरिया देने का वादा
40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-delhi-jal-board-employee-gift/