Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस को वोट देने का मतलब है BJP को देना, हमारे लिए गोवा के लोग VIP: केजरीवाल

कांग्रेस को वोट देने का मतलब है BJP को देना, हमारे लिए गोवा के लोग VIP: केजरीवाल

0
370

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने वाला है. आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश करने की पूरी कोशिश कर रही है. गोवा पणजी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर वार किया. केजरीवाल ने कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग VIP हैं. जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी और आपके सभी काम होंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया. इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे. गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने मिल कर गोवा पर 24 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया. अगर आप इन्हें दोबारा वोट देंगे तो 5 साल में 50 हज़ार करोड़ और उसके बाद 1 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा देंगे. अगर AAP को वोट देंगे तो हम पूरा कर्जा खत्म कर देंगे और बजट को मुनाफे में ले आएंगे.

कांग्रेस और भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है BJP को वोट देना. पिछली बार आपने कांग्रेस के 17 MLA बनाए जिसमें से 15 MLA पार्टी छोड़ कर चले गए, तो कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये लोग जीतने के बाद कांग्रेस में चले जाते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-finance-minister-budget-discussion/