Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा

पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा

0
448

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद कुमार ने कहा कि आसान फैसला नहीं था लेकिन मैं इसे और जारी नहीं रख सकता था.

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. अश्विनी कुमार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि पार्टी के निष्ठावान लोग क्यों धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. मैंने ये फैसला अपनी ​अस्मिता और सम्मान को समक्ष रखकर लिया गया है. कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं है जो पहले थी.

कांग्रेस आलाकमान को आईना दिखाने की कोशिश करते हुए अपने इस्तीफे को लेकर अश्विनी कुमार ने आगे कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक भूमिका और भी कम होगी. अब और दम से राजनीति करूंगा और अपनी तकदीर खुद लिखूंगा. आज देश को लोगों को जोड़ने वाली राजनीति की जरूरत है.

अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भी एक सदस्य जिसका पार्टी से 40-45 साल का रिश्ता रहा वो छोड़कर जाता है तो ये दुख की बात है लेकिन हमारी शुभकामनाएं अश्विनी कुमार के साथ हैं. अश्विनी कुमार का इस्तीफा पंजाब चुनाव पर कोई असर नहीं डालने वाला क्योंकि ये चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-kejriwal-bjp-congress-serious-allegation/