Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

0
449

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. हिंदी सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले बप्पी लहरी ने 69 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन की जानकारी सामने आने पर पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बप्पी लहरी पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका ब्रिच कैंडी अस्पताल के क्रिटिकल केयर अस्पताल में इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी के निधन पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर निधन पर दुख जताते हुए लिखा “महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-297/