Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शादी की खुशियां मातम में बदली, कुशीनगर में पूजा के दौरान कुएं में गिरने से 13 की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली, कुशीनगर में पूजा के दौरान कुएं में गिरने से 13 की मौत

0
620

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आ रही है. यूपी के कुशीनगर कल रात शादी के दौरान हादसा होने से 13 लोगों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक शादी समारोह से पहले हल्दी रस्म के दौरान महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं, तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं. मरने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं.

इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है. कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था जो स्लैप से ढका था. पूजा-पाठ के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया.

गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 13 लोगों की मृत्यु हुई है और मृतक में सभी महिलाएं हैं. अन्य सहायक कार्रवाई की जा रही है. STRF की टीम बुलाई गई है जो फिर से सर्च करेंगे

कुशीनगर हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-298/