Gujarat Exclusive > राजनीति > अखिलेश यादव का बड़ा दावा, अगले दो चरणों में सपा की बन जाएगी सरकार

अखिलेश यादव का बड़ा दावा, अगले दो चरणों में सपा की बन जाएगी सरकार

0
516

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान से पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. फिरोजाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने शतक मार लिया है. अगले दो चरण यानी तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान के बाद सपा की सरकार बन जाएगी.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है. तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी. सातवें चरण तक BJP के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे. बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा.

इतना ही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार गरीबों को पौष्टिक खाना देगी. हमें अगर घी और सरसों का तेल गरीबों को मुफ्त में देना पड़ा तो हम वह भी देंगे. शहरों में गरीब मज़दूरों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा है. हम उनके लिए कैंटीन बनाकर 10 रुपये में समाजवादी थाली देंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उससे पहले एक ट्वीट कर सीएम योगी पर तंज कसा था. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा “झाँसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झाँसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झाँसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झाँसी से किया था. इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-rally-pm-modi-congress-attack/