Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा के दो सूत्र हैं पहला संपत्ती इकट्ठा करना और से परिवारवाद को सत्ता देना: अमित शाह

सपा के दो सूत्र हैं पहला संपत्ती इकट्ठा करना और से परिवारवाद को सत्ता देना: अमित शाह

0
611

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान से पहले नेताओं के लिए धुंआधार रैलियां जारी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज फिरोजाबाद, करहल, शिकोहाबाद और लखीमपुर खीरी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. तमाम चुनावी रैलियों में अमित शाह ने अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर वार किया.

लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी अगर आएं तो उनसे पूछना कि आपको भी उत्तर प्रदेश में मौका दिया था, आपने क्या किया? वो जवाब देंगे कि उन्होंने दंगे कराए, महिलाओं का अपमान कराया, हत्या और बलात्कार कराए.

अमित शाह ने आगे कहा कि मैं आपसे आज पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में, लखीमपुर में, पूरे तराई क्षेत्र में कोई बाहुबली बचा है क्या? आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं. अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे. शाह ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव कहते थे कि यह टीका मत लगाना, यह नरेंद्र मोदी टीका है. अखिलेश यादव ने भी एक महिने में टीका लगवाया. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को टीका लगवाकर भारत की जनता के आस-पास सुरक्षा का सुदर्शन चक्र घुमाने का काम किया.

इसके अलावा शिकोहाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है. SP के दो सूत्र हैं. S से संपत्ती इकट्ठा करना और P से परिवारवाद को सत्ता देना. जब सपा की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-claims-to-form-sp-government/