Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट बना यूपी में चुनावी मुद्दा, योगी के बाद अनुराग ठाकुर ने सपा को घेरा

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट बना यूपी में चुनावी मुद्दा, योगी के बाद अनुराग ठाकुर ने सपा को घेरा

0
397

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जिन्ना पाकिस्तान के बाद अब अहमदाबाद में हुए सीरीयल ब्लास्ट की एंट्री हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार सीधे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जुड़े थे. कोर्ट का फैसला आने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं. ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की तरफ उंगली उठाती है.

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 2012 के उ.प्र. चुनाव से पहले सपा के घोषणा पत्र में सीधे-सीधे लिखा था कि मुस्लिम युवाओं के खिलाफ आतंकवाद के जो चार्ज(मामले) हैं उन्हें वापस लिया जाएगा और जिन पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ चार्जिज लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते ठाकुर ने आगे कहा कि ब्लास्ट के आरोपी का पिता सपा नेता है. समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को आतंवकवादी का गढ़ बनाने का काम किया है. सपा सरकार आतंकियों को संरक्षण दे रही थी. लेकिन योगी सरकार ने पिछले पांच सालों में आतंकियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-indore-gobar-dhan-plant/