Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव के बाद धारा 144 लागू

कर्नाटक: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव के बाद धारा 144 लागू

0
496

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में 26 साल के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कथित हत्या से इलाके में तनाव बढ़ गया है. जिसकी वजह से पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

कर्नाटक के मंत्री डॉ. नारायण गौड़ा ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कथित हत्या को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे घटना की जानकारी शिवमोगा डीसी और एसपी से मिली है. मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी बात की है, शिवमोगा में अब स्थिति नियंत्रण में है, आरोपी को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.

वहीं इस मामले को लेकर शिवमोगा ज़िला के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां शांति है और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं. यहां धारा 144 लागू किया गया है. घटना की आगे की जांच जारी है.

शिवमोगा में कल रात करीब नौ बजे 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जिसके बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी. जानकारी सामने आने के बाद पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-301/