Gujarat Exclusive > राजनीति > कुमार विश्वास पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- मोदी जी एजेंसियों को हटाकर उस कवि को रखें वह…

कुमार विश्वास पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- मोदी जी एजेंसियों को हटाकर उस कवि को रखें वह…

0
479

उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में पहली बार आम आदमी पार्टी भी उतरी है. पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं वह आतंकवादी हूं जो भ्रष्टाचारियों को डराता हूं.

शोले फिल्म का डायलॉग बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक आतंकवादी जनता को डराता है, दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है, केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले पिक्चर में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा.

लखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है.

गौरतलब है कि चुनावी माहौल के बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीते दिनों बड़ा आरोप लगाते हुए उनके अलगाववादी करार दिया था. विश्वास के इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाने पर लिया था. केजरीवाल ने विश्वास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है. ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-sp-bsp-amit-shah-attack/