Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस-यूक्रेन विवाद पर बोलीं विदेश राज्य मंत्री, भारतीय नागरिक हमारे दूतावास के संपर्क में रहें

रूस-यूक्रेन विवाद पर बोलीं विदेश राज्य मंत्री, भारतीय नागरिक हमारे दूतावास के संपर्क में रहें

0
341

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के साथ-साथ पुतिन ने वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है.

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को लेकर चिंता बढ़ गई है. इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. भारतीय नागरिक हमारे दूतावास के संपर्क में रहें.

रूस-यूक्रेन विवाद पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत यूक्रेन के मामले पर यही चाहता है कि बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाए. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि वे रूस के राष्ट्रपति के साथ बात करेंगे. अगर इन दोनों की बातचीत होगी तो निश्चित तौर पर समाधान निकलेगा. जहां तक भारत की बात है भारत शांति चाहता है.

वहीं इस मामले को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि आज सुबह हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बयान में कहा है कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि तनाव कम होना चाहिए. दुनिया एक और संघर्ष नहीं चाहती. कूटनीति से ऐसा सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का एकमात्र तरीका है जो सभी को स्वीकार्य हो.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-bahraich-public-appeal/