Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्र को किया संबोधित, रूस की वित्तीय संस्था और बैंकिंग सेक्टर पर प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्र को किया संबोधित, रूस की वित्तीय संस्था और बैंकिंग सेक्टर पर प्रतिबंध

0
295

रूस और यूक्रेन संकट के बीच ब्रिटीश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस के पांच बड़े बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं जर्मनी ने भी रूसी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका ने भी रूस पर पाबंदियों का ऐलान किया है. रूस के कदम से दुनिया भर में नाराजगी दिखाई दे रही है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कल पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद पूरी दुनिया में रूस के इस कदम की आलोचना हो रही थी. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. स्थिति का आकलन करते हुए हम कदम उठाने जा रहे हैं.

राष्ट्र को संबोधित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम दो बड़े वित्तीय संस्थानों VEB और रूस के सैन्य बैंक पर प्रतिबंध लागू कर रहे हैं. रूस के संप्रभु ऋण पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इसके अलावा बाइडेन ने कहा कि यह (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देते हैं) अंतरराष्ट्रीय क़ानून का एक प्रमुख उल्लंघन है. हम रूस को उसके शब्दों से नहीं बल्कि उसके कार्यों से आंकेंगे. मुझे उम्मीद है कि कूटनीति अभी उपलब्ध है.

रूस और यूक्रेन के बीच हर दिन बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आगे कहा कि रूस पर पिछले उपायों से अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. प्रतिबंध में रूस को पश्चिमी वित्तपोषण से अलग किया जाएगा. रूस के कुलीन वर्ग पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-fourth-phase-polling-continues/