Gujarat Exclusive > राजनीति > रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, कांग्रेस को उसके नेता ले डूबेंगे: CM योगी

रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, कांग्रेस को उसके नेता ले डूबेंगे: CM योगी

0
477

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक 3 बजे तक राज्य में 49.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस बीच पाचंवें चरण पर होने वाले मतदान को लेकर सियासी दल लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सहित विपक्ष पर जमकर वार किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है. एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था, इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे.

सीएम योगी ने आगे कहा कि सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आई है. सपा के समय प्रदेश में 700 देंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्ज़नों लोगों की मृत्यु हुई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-arrested-by-ed/